एक स्टडी के परिणाम स्वरूप भारत में मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और प्रोफेशनल्स की प्रमुख संस्था आईएमए ने देश में व्यापक स्तर पर सुरक्षित पेयजल के लिए एक बड़े जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है। इस बिकास शील देश भारत में बहुत ही हैरानी की बात है कि बड़ी संख्या में लोग पानी मे घुली अशुद्धियों के बारे में नहीं जानते हैं, जैसे कि आर्सेनिक, हानिकारक मिनेरल्स, जंग आदि। आर्सेनिक इन सबमें सबसे ज्यादा नुक्सानदायक तत्व है जो कि कई लोगों की जान ले चुका है। संसदीय समिति की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 74 लाख लोग आर्सेनिक की अधिक मात्रा वाले पानी को पीने के कारण एक या एक से अधिक रोगों का शिकार हैं। एक ऐसी तकनीक को खोजने में सालों लग गए जहां की एक ही प्रकार का प्युरिफ़ाइर पीने के पानी के हर तरह के साधनों के लिए उपयक्त हो। भारत मे हर 20 किलोमीटर के बाद लोगों के पीने के पानी का स्त्रोत बदल जाता है. कही पर लोग नदी का पानी पीते हैं, कहीं पर लोग कुएं का पानी पीते है,कहीं पर हैंड पम्प या बोर वेल है तो शहरों मे सरकारी निगम या निकाय पानी की आपूर्ति करते हैं। इसलिए लोगों में ये भी अवधारणा होती है की कौन सा वॉटर प्युरिफ़ाइर उनको लेना चाहिए। इस मिनरल+आरओ+टीडीएस कंट्रोलर तकनीक से पानी के स्त्रोत को नजरअंदाज करते हुए पानी में सभी प्रकार की अशुद्धियों को दूर किया जा सकता है । सिर्फ एक ही प्यूरीफायर से कैंसर, डायरिया आदि कई गंभीर रोगों का कारण बनने वाली सभी प्रकार की अशुद्धियों, आर्सेनिक, जस्ता, जंग, बैक्टीरिया और संक्रमणों को समाप्त किया जा सकता है। आरओ+यूवी वाटर प्योरीफिकेशन तकनीक से किसी भी स्त्रोत से प्राप्त किसी भी प्रकार के पानी में से सभी प्रकार की अशुद्धियों को दूर करने के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ तकनीक है। Aqua4u- आरओ एक चौदह चरण में पेयजल को शुद्ध करने वाली तकनीक है जिसमें सभी जरूरी खनिजों को पानी में बनाए रखा जाता है और अशुद्धियों को पानी में से निकाल दिया जाता है। इसके अलावा पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को भी नष्ट कर दिया जाता है।
एक ऐसा वॉटर प्यूरीफायर जो आपके किचन में आराम से समां जाये आप दिवार के सहारे कंही अटैच कर सकते है, कम जगह में अधिक फायदा|
क्या आपको पता है अत्यधिक कम टी.डी. एस. लेवल और अधिक टीडीएस लेवल दोनों ही आपके स्वस्थ के लिए खतरनाक है, सबसे आदर्श टीडीएस है ७० से १०० टीडीयस. सभी वॉटरप्यूरीफायर निर्माता या सेल्स पर्सन आपको वॉटर प्यूरीफायर तो बेंचते है, पर उसे आपके पानी के हिसाब से एडजस्ट नही करते है| हमारे प्यूरीफायरमें यह (TDS)सुविधा उपलब्ध है अब आप आसानी से अपने पानी का टीडीएस एडजस्ट करवा सकते है हमारे प्रतिनिधि आपको पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे |
जैसे ही आपका वॉटर प्यूरीफायर ओन होता है ऑटो फ्लश से सारा पुराना भरा हुआ पानी वैस्ट वॉटर में चला जाता है जिससे आपको हमेशा शुद्ध पानी प्राप्त होता है और मेम्ब्रेन की लाइफ बढ़ जाती है|
ऑटोमेटिक ओन/ऑफ आपको देता है बिजली की बचत और जल ओवरफ्लोसे छुटकारा, जैसे ही आपके वॉटरप्यूरीफायर का टैंक फुल होगा, यहऑटोमेटिक ऑफ हो जायेगा और जैसे ही एक लेवल के निचे तक टैंक खाली होगा यह ऑटोमेटिक ओन हो जायेगा |
हमारी मेम्ब्रेन बहुत ही हाई क्वालिटी की लेयर से बनी होती है जिसका पोर साइज अत्यधिक सूक्ष्म यानि ०.०००१mm है जो आपके स्वस्थ को ९९.९९% सुरक्षा प्रदान करती है और सभी दूषित तत्वों को रोक कर पानी को साफ़ और शुद्ध करती है |
आपके वॉटर टैंक के जल स्तर को जाँचना आसान आप कभी भी अपनेटैंक में उपलब्ध जल की मात्रा का पता लगा सकते है
पावर सप्लाई में शार्ट-सर्किट की गड़बड़ी के कारण अगर आपका UV काम करना बंद कर दे तो आपको सूचित करने हेतु अलार्म ताकि आप हमेशा अलर्ट रहे और जैविक प्रदूषण से मुक्त रहें और स्वस्थ रहें|
एक ऐसा प्लास्टिक जो आपके पानी के साथ किसी भी तरह की रासायनिक क्रिया से सुरक्षित रखता है |
सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतःसर्टिफाइड और टेस्टेड है, जो दे आपको पूर्ण सुरक्षा और शुद्धत्ता |
14 प्रकार की जल शुद्धिकरण तकनीक एवं ११०० iv सिल्वर एक्टिवेटेड कोकोनट कार्बन द्वारा फिल्ट्रेशन जो दे आपको पूर्ण सुरक्षा १ mm ,०.०१, ०.०००१ और अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन. जो समस्त किटाणुओ का सफाया करे और आपके पानी को पूर्ण शुद्धत्ता प्रदान करें |
पि. एच. एडजस्टर से आप पानी को एडजस्ट कर सकते है और एसिडिटी और गैस से मुक्ति पा सकते है|