Service

Our Services

एक स्टडी के परिणाम स्वरूप भारत में मेडिकल प्रेक्टिशनर्स और प्रोफेशनल्स की प्रमुख संस्था आईएमए ने देश में व्यापक स्तर पर सुरक्षित पेयजल के लिए एक बड़े जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है। इस बिकास शील देश भारत में बहुत ही हैरानी की बात है कि बड़ी संख्या में लोग पानी मे घुली अशुद्धियों के बारे में नहीं जानते हैं, जैसे कि आर्सेनिक, हानिकारक मिनेरल्स, जंग आदि। आर्सेनिक इन सबमें सबसे ज्यादा नुक्सानदायक तत्व है जो कि कई लोगों की जान ले चुका है। संसदीय समिति की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 74 लाख लोग आर्सेनिक की अधिक मात्रा वाले पानी को पीने के कारण एक या एक से अधिक रोगों का शिकार हैं। एक ऐसी तकनीक को खोजने में सालों लग गए जहां की एक ही प्रकार का प्युरिफ़ाइर पीने के पानी के हर तरह के साधनों के लिए उपयक्त हो। भारत मे हर 20 किलोमीटर के बाद लोगों के पीने के पानी का स्त्रोत बदल जाता है. कही पर लोग नदी का पानी पीते हैं, कहीं पर लोग कुएं का पानी पीते है,कहीं पर हैंड पम्प या बोर वेल है तो शहरों मे सरकारी निगम या निकाय पानी की आपूर्ति करते हैं। इसलिए लोगों में ये भी अवधारणा होती है की कौन सा वॉटर प्युरिफ़ाइर उनको लेना चाहिए। इस मिनरल+आरओ+टीडीएस कंट्रोलर तकनीक से पानी के स्त्रोत को नजरअंदाज करते हुए पानी में सभी प्रकार की अशुद्धियों को दूर किया जा सकता है । सिर्फ एक ही प्यूरीफायर से कैंसर, डायरिया आदि कई गंभीर रोगों का कारण बनने वाली सभी प्रकार की अशुद्धियों, आर्सेनिक, जस्ता, जंग, बैक्टीरिया और संक्रमणों को समाप्त किया जा सकता है। आरओ+यूवी वाटर प्योरीफिकेशन तकनीक से किसी भी स्त्रोत से प्राप्त किसी भी प्रकार के पानी में से सभी प्रकार की अशुद्धियों को दूर करने के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ तकनीक है। Aqua4u- आरओ एक चौदह चरण में पेयजल को शुद्ध करने वाली तकनीक है जिसमें सभी जरूरी खनिजों को पानी में बनाए रखा जाता है और अशुद्धियों को पानी में से निकाल दिया जाता है। इसके अलावा पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को भी नष्ट कर दिया जाता है।


Product Specification:-

1. Wall Mounted

एक ऐसा वॉटर प्यूरीफायर जो आपके किचन में आराम से समां जाये आप दिवार के सहारे कंही अटैच कर सकते है, कम जगह में अधिक फायदा|


2. TDS Adjuster

क्या आपको पता है अत्यधिक कम टी.डी. एस. लेवल और अधिक टीडीएस लेवल दोनों ही आपके स्वस्थ के लिए खतरनाक है, सबसे आदर्श टीडीएस है ७० से १०० टीडीयस. सभी वॉटरप्यूरीफायर निर्माता या सेल्स पर्सन आपको वॉटर प्यूरीफायर तो बेंचते है, पर उसे आपके पानी के हिसाब से एडजस्ट नही करते है| हमारे प्यूरीफायरमें यह (TDS)सुविधा उपलब्ध है अब आप आसानी से अपने पानी का टीडीएस एडजस्ट करवा सकते है हमारे प्रतिनिधि आपको पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे |


3. Auto flush System

जैसे ही आपका वॉटर प्यूरीफायर ओन होता है ऑटो फ्लश से सारा पुराना भरा हुआ पानी वैस्ट वॉटर में चला जाता है जिससे आपको हमेशा शुद्ध पानी प्राप्त होता है और मेम्ब्रेन की लाइफ बढ़ जाती है|


4. Automatic on/off System

ऑटोमेटिक ओन/ऑफ आपको देता है बिजली की बचत और जल ओवरफ्लोसे छुटकारा, जैसे ही आपके वॉटरप्यूरीफायर का टैंक फुल होगा, यहऑटोमेटिक ऑफ हो जायेगा और जैसे ही एक लेवल के निचे तक टैंक खाली होगा यह ऑटोमेटिक ओन हो जायेगा |


5. Thin layer 0.0001 NSF membrane technology

हमारी मेम्ब्रेन बहुत ही हाई क्वालिटी की लेयर से बनी होती है जिसका पोर साइज अत्यधिक सूक्ष्म यानि ०.०००१mm है जो आपके स्वस्थ को ९९.९९% सुरक्षा प्रदान करती है और सभी दूषित तत्वों को रोक कर पानी को साफ़ और शुद्ध करती है |


6. Water level indicator

आपके वॉटर टैंक के जल स्तर को जाँचना आसान आप कभी भी अपनेटैंक में उपलब्ध जल की मात्रा का पता लगा सकते है


7. UV failure alarm & indicator

पावर सप्लाई में शार्ट-सर्किट की गड़बड़ी के कारण अगर आपका UV काम करना बंद कर दे तो आपको सूचित करने हेतु अलार्म ताकि आप हमेशा अलर्ट रहे और जैविक प्रदूषण से मुक्त रहें और स्वस्थ रहें|


8. Foodgrade plastic body

एक ऐसा प्लास्टिक जो आपके पानी के साथ किसी भी तरह की रासायनिक क्रिया से सुरक्षित रखता है |


9. CE certified electrical parts

सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतःसर्टिफाइड और टेस्टेड है, जो दे आपको पूर्ण सुरक्षा और शुद्धत्ता |


10. Fourteen Action safety

14 प्रकार की जल शुद्धिकरण तकनीक एवं ११०० iv सिल्वर एक्टिवेटेड कोकोनट कार्बन द्वारा फिल्ट्रेशन जो दे आपको पूर्ण सुरक्षा १ mm ,०.०१, ०.०००१ और अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन. जो समस्त किटाणुओ का सफाया करे और आपके पानी को पूर्ण शुद्धत्ता प्रदान करें |


11. Ph adjuster by alkaline cartridge

पि. एच. एडजस्टर से आप पानी को एडजस्ट कर सकते है और एसिडिटी और गैस से मुक्ति पा सकते है|